चाईबासा में आपसी विवाद में दंपति की हत्या : पुलिस ने आरोपी बाप एवं बेटे को किया गिरफ्तार
चाईबासा : बड़ी खबर चाईबासा से है जहां सोनुवा थाना के बेहराबिंदा स्थित रूवादिरी वनग्राम में 18-19 अगस्त की रात में कुसुम पेड का फल तोडे जाने को लेकर आपसी विवाद में दंपति की धारदार हथियार से गर्दन काट कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पुलिस ने हत्याकांड में शामिल बाप और बेटा को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि सोनुवा थाना के बेहराबिंदा स्थित रूवादिरी वनग्राम में पति-पत्नी की हत्या के बाद घटना की सूचना मिलने पर पुलिस जब घटना स्थल पहुंची तो देखा कि दोनों मृत अवस्था में अपने झोपडी के अंदर जमीन पर पड़ा हुआ था. ग्रामीणों के द्वारा मृतका मारियम चाम्पिया एवं मृतक मुगडू चाम्पिया दोनों पता रूवादिरी वनग्राम थाना सोनुआ के रूप में पहचान किया गया. इस संदर्भ में थाना में कांड दर्ज कर घटना में संलिप्त अभियुक्त 25 वर्षीय चातर उर्फ टुई एवं 50 वर्षीय तुरम चातर को पकड़ लिया गया. बताया जाता है कि मारे गए दंपति और गिरफ्तार अभियुक्तों के बीच 16.08.2024 को कुसुम पेड का फल तोडे जाने को लेकर आपस में झगडा हुआ था और दोनों पडोसी होने के कारण पूर्व में भी आपसी वाद-विवाद होता रहता था. पुनः दिनांक 18.08.2024 के संध्या को हुए विवाद के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने तेज एवं धारदार हथियार दाउली से दोनों पति पत्नी की गला काट कर हत्या कर दिया.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट---