इलेक्शन बाद होगा जनगणना और परिसीमन : लोकसभा में अमित शाह का बड़ा बयान, कांग्रेस समेत विरोधियों को घेरा

Edited By:  |
 Census and delimitation will happen after the elections  Census and delimitation will happen after the elections

Women Reservation Bill :केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए इसे ऐतिहासिक करार दिया। अमित शाह ने कहा कि ये युग बदलने वाला विधेयक है। इस बिल के लिए मैं पीएम मोदी का धन्यवाद करता हूं।


"इलेक्शन बाद होगा जनगणना और डिलिमिटेशन"

इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि अभी जो मौजूदा संविधान है, उसमें तीन कैटगरी से सांसद चुनकर आते हैं। इन तीनों कैटगरी (सामान्य, एससी, एसटी) में हमने 33 फीसदी का आरक्षण दिया है। अमित शाह ने कहा कि परिसीमन कमीशन ही इसका नीति-निर्धारण करता है। चुनाव के बाद जनगणना और डिलिमिटेशन होगा। उन्होंने कहा कि ये नारा देते हैं कि गरीबी हटाओ लेकिन 50 साल में भी गरीबी नहीं हटी। ये लोग 60 साल का हिसाब नहीं देते हैं और हमसे 10 साल का जवाब मांगते हैं।


इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग कह रहे हैं कि इस बिल का समर्थन नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें OBC, मुस्लिमों का आरक्षण नहीं है। अगर आप इस बिल का समर्थन नहीं करेंगे तो क्या आरक्षण जल्दी होगा? अगर आप इस बिल का समर्थन करते हैं तो कम से कम गारंटी तो देंगे।

कांग्रेस पर किया जोरदार पलटवार

उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए राजनीति नहीं, मान्यता औऱ संस्कृति का मुद्दा है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण संविधान संशोधन से जुड़ा नहीं है बल्कि ये महिलाओं के लिए सुरक्षा, सम्मान और सहभागिता से जुड़ा है। जिस दिन मोदीजी ने पीएम पद की शपथ ली, उसी दिन से ये संकल्प सरकार का है।

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह बिल युग बदलने वाला है। अमित शाह ने इस बिल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। अमित शाह ने कहा कि कुछ दलों के लिए महिला आरक्षण एक सियासी मुद्दा हो सकता है, चुनाव जीतने का हथियार हो सकता है लेकिन मेरी पार्टी और मेरे नेता नरेंद्र मोदी के लिए यह राजनैतिक मुद्दा नहीं है।

लोकसभा में अमित शाह ने कहा कि जब पीएम मोदी इस देश के प्रधानमंत्री बने, तब इस देश के 70 करोड़ लोगों के पास बैंक अकाउंट नहीं थे। पीएम मोदी ने ये जन-धन योजना चालू की। इसके तहत बैंक अकाउंट खोले गए। इसके तहत 52 करोड़ अकाउंट खोले गए। इसमें 70 फीसदी अकाउंट माताओं के नाम से खोले गए। आज सारी योजनाओं का पैसा महिलाओं के बैंक खातों में जाता है। कांग्रेस ने 5 दशक से ज्यादा शासन किया। 11 करोड़ परिवार ऐसे थे, जहां शौचालय नहीं थे। गरीबी हटाओ के नारे दिए लेकिन गरीबों की कोई व्यवस्था नहीं की थी लेकिन पीएम मोदी ने पहले साल के अंदर ही 11 करोड़ 72 लाख शौचालय बनाए। इससे महिलाओं का सम्मान हुआ।

महिला आरक्षण विधेयक पर चर्चा करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज दुनियाभर में विमान उड़ाने वाले पायलटों में महिलाओं की संख्या 5 फीसदी है लेकिन भारत में 15 फीसदी है, ये पिछले 10 साल में हुआ है। उन्होंने कहा कि हम जो बिल लेकर आए हैं, कई महिला सांसदों ने कहा कि महिला को रिजर्वेशन देकऱ नीचा नहीं दिखाना चाहिए क्योंकि महिला भी उतनी ही सशक्त है, जितने पुरुष। उन्होंने कहा कि महिला पुरुषों से ज्यादा सशक्त है लेकिन समाज में ऐसी व्यवस्था बनी हुई है, इस आरक्षण से अब पॉ़लिसी मेकिंग में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस देश में जो रहता है, जिसकी जड़ें भारत से जुड़ी हैं, वह महिलाओं को कमजोर समझने की गलती नहीं करेगा।

अमित शाह ने कहा कि देवियों के तीन स्वरूप हैं - दुर्गा, सरस्वती और लक्ष्मी। मां दुर्गा शक्ति स्वरूपा हैं, सरस्वती विद्या और मां लक्ष्मी वैभव का स्वरूप हैं। इन तीनों स्वरूपों ने हमारे पुरखों ने मां की ही कल्पना की है। उन्होंने नाम लिए बिना कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी जड़ें भारत से नहीं जुड़ी है।

इसके साथ ही अमित शाह ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि आपकी पार्टी ने कभी OBC प्रधानमंत्री नहीं बनाया लेकिन हमारी पार्टी ने ये काम किया है।