'दिल्ली का चुनाव झांकी है..बिहार अभी बाकी है' : दिल्ली में BJP को मिली प्रचंड जीत पर NDA में जश्न, बिहार में भी वापसी का दावा

Edited By:  |
Reported By:
Celebration in NDA on BJP landslide victory in Delhi Celebration in NDA on BJP landslide victory in Delhi

ARARIA :दिल्ली में 27 सालों के बाद कमल खिलने पर NDA कार्यकर्ताओं ने अररिया के चांदनी चौक पर जमकर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की जीत पर होली और दीपावली एक साथ मनाया, जहां एनडीए कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर और गुलाल चेहरे पर लगाकर जीत की बधाई दी।

BJP को मिली प्रचंड जीत पर NDA में जश्न

वहीं, जीत के जश्न में जमकर पटाखे फोड़े गए। मौके पर भाजपा, जेडीयू कार्यकर्ता सहित NDA के सभी घटक दलों के नेतागण मौजूद थे, वहीं, अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह भी मौके पर मौजूद थे। अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अरविंद केजरीवाल को 'आप'दा कहते हुए संबोधित करते हुए कहा कि रेवड़ियां बांटकर नहीं बल्कि विकास के नाम पर जनता वोट देती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में किए गए उल्लखेनीय कार्यों को देखकर दिल्ली की जनता ने अपना जनमत विकास को दिया है और आस्था व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की चुनाव तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है। उन्होंने बिहार में भी एनडीए के भारी जनाधार के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया।

(अररिया से मंटू भगत की रिपोर्ट)