दुखद : SAMASTIPUR के रोसड़ा में भैंस के साथ पशुपालक कुआं में गिरा...
रोसड़ा (समस्तीपुर)-बड़ी खबर समस्तीपुर के रोसड़ा से है..जहां भैंस को लेकर जा रहा पशुपालक कुआं में गिर गया..जिसमें भैस मालिक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि काफी मशक्कत के बाद भैंस को लेकर कुआं से निकाला गया.
मिली जानकारी के अनुसार रोसड़ा थाना क्षेत्र के करियन पंचायत बरैठा गांव में बटोही झा एपने भैंस को लेकर गर्भाधान कराने जा रहा था..तभी भैंस के साथ ही बटोही एक कुएं में जा गिरा ...जिसके बाद कुआं के पानी में डूबने से उसकी मौत हो गया.,भैंस के चीख की आवाज से आसपास के लोग कुएं पर पहुंचे,और रस्सी के सहारे डूबे हुए भैंस मालिक के शव को निकाला गया...वहीं घायल भैंस को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया, वही सूचना मिलते मृतक भैंस मालिक एवं कुएं में गिरे हुए भैंस को देखने आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है, पंचायत मुखिया संजीव कुमार पासवान, जिला पार्षद प्रतिनिधि बबलू सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि के द्वारा घटना को लेकर रोसड़ा थाने के पुलिस को सूचना दिया गया है सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर परिजनों से मिलकर पूछताछ कर रही है.