कटिहार में 412 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार : एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज

Edited By:  |
Reported By:
Case registered under NDPS Act Case registered under NDPS Act

कटिहार-कटिहार के रोशना थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को 412 ग्राम स्मैक और एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर पश्चिम बंगाल के मालदा से कटिहार स्मैक लेकर आ रहा था।

क्या है पूरा मामला

कटिहार जिला के रोशना थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 412 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष एएसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर महानंदा चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान आरोपी कृतनारायण (58) को पकड़ा गया। थाना अध्यक्ष एएसपी अभिजीत सिंह ने बताया किसूचना का सत्यापन करने के लिए पुलिस बल के साथ प्रस्थान किये। पुलिस बल द्वारा महानंदा चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चालाया गया। उसी क्रम में एक व्यक्ति पश्चिम बंगाल की ओर आ रहा था, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसको पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया।

जब उसका विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्ति के हाथ में काला रंगा का झोला था। जिसमें कुल 412 ग्राम स्मैक एवं 01 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। जब्त स्मैक की कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।