BIG NEWS : BSSC और सिविल कोर्ट की परीक्षा तिथि घोषित नहीं होने पर भड़के अभ्यर्थी, सड़क पर उतर आंदोलन का कर दिया एलान

Edited By:  |
Reported By:
 Candidates angry over non announcement of BSSC and Civil Court exam date  Candidates angry over non announcement of BSSC and Civil Court exam date

PATNA : बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा द्वितीय इंटर स्तरीय परीक्षा की तिथि घोषित नहीं होने और सिविल कोर्ट द्वारा क्लर्क तथा चपरासी की परीक्षा नहीं लेने के खिलाफ बड़े आंदोलन की घोषणा कर दी है।

परीक्षा तिथि घोषित नहीं होने पर भड़के अभ्यर्थी

सोमवार को छात्र नेता दिलीप कुमार के नेतृत्व में पटना के गांधी मैदान में एक बैठक का आयोजित की गई। इस मीटिंग में ये फैसला लिया गया है कि अगर जल्द ही BSSC द्वारा इंटर स्तरीय परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई तो 24 जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X अभ्यर्थी आक्रोश जाहिर करेंगे।

ये भी पढ़ें :बिहार में शिक्षा विभाग की मनमानी, एक और शिक्षक को बर्खास्त करने की तैयारी, BDO ने किया जवाब तलब


आंदोलन का कर दिया एलान

इसके बाद भी अगर BSSC ने परीक्षा तिथि घोषित नहीं की तो जुलाई के अंतिम सप्ताह में BSSC दफ्तर में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि BSSC द्वितीय इंटर स्तरीय परीक्षा के करीब 25 लाख और सिविल कोर्ट के करीब 10 लाख अभ्यर्थी एग्जामिनेशन डेट के इंतजार में मायूस हो रहे हैं। ऐसे में अब सड़क पर उतरने का वक्त आ गया है।