स्ट्रेचर पर वोट डालने पहुंची कैंसर मरीज : जिदंगी के अंतिम क्षण में लोकतंत्र के महापर्व का बनी हिस्सा, मतदान कर दिया बड़ा संदेश
DARBHANGA :दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में मतदान जारी है। ऐसे में दरभंगा से एक तस्वीर सामने आयी है, जिसमें अपने जीवन और मौत से जंग लड़ रही अंतिम क्षणों में महिला ने अपना मत डालकर लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनीं। दरअसल, बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के विष्णुपुर चौगमा गांव निवासी शुभकांत मिश्र की पत्नी पिछले कई महीनों से कैंसर से पीड़ित है। ऐसे में उन्होंने वोट डालने की इच्छा जतायी, जिसके बाद परिजनों ने बूथ संख्या - 116 पर ले जाकर मतदान करवाया।
स्ट्रेचर पर वोट डालने पहुंची कैंसर मरीज
वहीं, कैंसर से पीड़ित महिला शुभद्रा मिश्र को जब आज इस बात की जानकारी मिली कि लोकतंत्र के महापर्व के तहत आज मतदान हो रहा है तो उन्होंने अपने पुत्र विजय कुमार मिश्र से मतदान करने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद उनके पुत्र ने इस बात की जानकारी अपने परिवार के अन्य सदस्यों को दी। परिवार के सदस्यों ने स्ट्रेचर पर लादकर मतदान केंद्र पर पहुंचाया।
लोकतंत्र के महापर्व का बनी हिस्सा
वहीं, जब इस बात की जानकारी मतदान कर्मियों को हुई उनलोगों कैंसर पीड़ित महिला का मतदान करवाया। वहीं, कैंसर पीड़ित महिला शुभद्रा मिश्र के पुत्र विजय कुमार मिश्र ने कहा कि मां ने अपने जीवन के अंतिम क्षणों में मतदान करने की इच्छा जाहिर की तो हमें खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मां ने नागरिक दायित्व को पूरा करते हुए आज मतदान किया।
वहीं, उन्होंने कहा कि मां लंबे समय से बीमार हैं और पिछले चार दिनों से केवल कुछ बूंद जल के सहारे हैं। उनकी इच्छा पर आज हम लोग मतदान कराने के लिए यहां मतदान केंद्र पर लाए हैं।