आख़िरकार कनाडा रवाना हुए जस्टिन ट्रुडो : जी-20 में शामिल होने आये थे भारत, विमान में आई थी खराबी

Edited By:  |
canada pm justin trudeau will return back to home today after backup plane canada pm justin trudeau will return back to home today after backup plane

DESK : जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आए कनाडाई PM जस्टिन ट्रुडो आज अपने देश रवाना हो गए। तकनीकी खराबी की वजह से दो दिन पहले उनके विमान को तक ऑफ की अनुमति नहीं दी गई थी। वहीं अब विमान के ठीक हो जाने के बाद कनाडाई PM स्वदेश रवाना हो गए हैं।


बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आए थे। शिखर सम्मेलन के बाद उन्हें रविवार को ही स्वदेश लौटना था, लेकिन इससे पहले उनके विमान में कोई तकनीकी खराबी आ गई। लेकिन अब उनका प्लेन ठीक हो गया है। जिस CFC1 विमान से वह भारत आए थे उसी से वह कनाडा वापस लौट गए हैं। उनका विमान पालन एयरपोर्ट से दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर रवाना हुआ।


बता दें कि ट्रूडो और उनका प्रतिनिधिमंडल रविवार को जी20 शिखर सम्मेलन के बाद दिल्ली से रवाना होने वाला था, लेकिन उड़ान से पहले विमान में तकनीकी खराबी का पता चला। इसके बाद उनके विमान ने उड़ान नहीं भरी और वह दिल्ली में ही होटल में रुके रहे। मंगलवार को जब विमान की तकनीकी समस्या को ठीक कर लिया गया, तब उनके विमान को उड़ान की अनुमति मिली।