कैबिनेट की बैठक आज : झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से आहूत करने का आ सकता प्रस्ताव

Edited By:  |
cabinet ki baithak aaj cabinet ki baithak aaj

रांची : झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन में आज शाम 4 बजे से होगी. बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है.


सीएम हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आज राज्य कैबिनेट की बैठक प्रोजेक्ट भवन में होगी. बैठक मेंविधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से आहूत करने का प्रस्ताव आयेगा. वहीं सरकारी स्कूल में पढ़नेवाले सामान्य वर्ग के छात्रों को भी एसटी-एससी,ओबीसी के छात्रों के बराबर छात्रवृत्ति दिये जाने का प्रस्ताव आ सकता है.

मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति के लिए संशोधित दर की स्वीकृति का प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा गया है. इसके तहत एसटी-एससी के बच्चों के बराबर ही जेनरल कैटेगरी के बच्चों को भी 4500 रुपये की छात्रवृत्ति दी जायेगी.


मंत्रिपरिषद में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा वर्ग 9 से 12 तक में अध्ययनरत सभी कोटि के छात्रों को निशुल्क कॉपी उपलब्ध करायी जाती है.