Bihar : गंगा दियारा का आतंक गिरफ्तार, बक्सर पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों के साथ दबोचा, पास से हथियार और कारतूस बरामद
BUXAR : बक्सर पुलिस को एकबार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने गंगा दियारा इलाके में पिछले तीन दशक से आतंक का पर्याय बने ददनी यादव को गिरोह के तीन सदस्यों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
गंगा दियारा का आतंक का पर्याय गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक रामदास के डेरा ओपी क्षेत्र में हथियार के बल पर पशु व्यापारी से हुई लूट की वारदात के 4 घंटे के अंदर ही पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लुटेरों के पास से हथियार और कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया है।
डुमरांव के एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि रामदास राय के डेरा क्षेत्र में चुआ राय के डेरा से होकर बलिया के निवासी जितेंद्र राजभर अपनी गाड़ी में मवेशी लेकर यूपी से सिमरी थाना क्षेत्र के मंझवारी मेला में जा रहे थे। इसी क्रम में इंडियन गैस एजेंसी के पास तीन व्यक्तियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर इन व्यापरियों से लूट की घटना को अंजाम दिया गया।
पास से हथियार और कारतूस बरामद
मवेशी व्यापारी से 10500 रुपये के अलावा चालक और व्यापारी का मोबाइल और वाहन में लगे लाउडस्पीकर भी लूटकर फरार हो गए, जिसकी सूचना पर पुलिस ने FIR दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है। घटना के उद्भेदन के लिए गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 घंटे के अंदर सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई कर छापेमारी की गई।
घटना में शामिल 03 व्यक्तियों को लूटे गये समान और हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। लूटकांड में दियारांचल का कुख्यात ददनी यादव, भतीजा मिठ्ठू यादव, धनजी यादव को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपी सुचित राय के डेरा के रहने वाले हैं। इनके पास से लूट के सामान के साथ एक राइफल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
गिरफ्तार ददनी यादव पर सिमरी थाना से लेकर रामदास राय एवं तिलकराय थाना में दर्जनों मामले दर्ज है। रामदास राय थाना से आर्म्स एक्ट एवं अन्य मामले में करीब दस से अधिक बार भी जेल जा चुका है।