Bihar News : दबंगों ने वृद्ध महिला की जमीन पर किया कब्जा, पीड़ित बेटे ने पुलिस से लगायी मदद की गुहार

Edited By:  |
Reported By:
Bullies took over the land of an old woman Bullies took over the land of an old woman

GAYA : गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी राज रितिक ने वरीय अधिकारियों से आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने जिले के विभिन्न अधिकारियों को आवेदन देकर अपनी जमीन को भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त करने की गुहार लगाई है.

इस संबंध में राज रितिक ने बताया कि मेरी माता रेखा कुमारी के नाम से लखनपुर गांव में 40 डिसमिल जमीन है, जिसका खाता संख्या 318, प्लॉट संख्या 1171 है लेकिन गांव के ही आशीष पासवान, राजेंद्र प्रसाद, देवेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, सचिन कुमार सहित अन्य कई भू-माफिया उसे अवैध तरीके से कब्जा करने पर लगे हुए हैं, इतना ही नहीं जबरन वे लोग हमारी जमीन पर पिलर गाड़ दिए हैं.

जब हमने मना किया तो हमारे साथ दुर्व्यवहार किया गया. इस मामले की जानकारी हमने स्थानीय थाना, मानपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी, एलआरडीसी एवं एडीएम तक को दिया. इसके बाद अधिकारियों द्वारा जांच कराई गई और हमारे पक्ष में निर्णय दिया गया. स्थानीय अंचलाधिकारी द्वारा एक कर्मचारी से जांच कराई गई और जांच में फैसला हमारे पक्ष में दिया गया.

बावजूद इसके दबंग लोग हमारी जमीन पर कब्जा किए हुए हैं. जब हमारी माता ने भी इसका विरोध किया तो उनसे भी दुर्व्यवहार किया गया. इसकी सूचना हमने मुफ्फसिल थाना को दी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद डीएसपी से लेकर एसएसपी तक को हमने इसकी लिखित सूचना दी लेकिन सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं हुआ.

उन्होंने कहा कि हम जिले के एसएसपी से मांग करते हैं कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर हमें न्याय दिलाया जाए, अगर हम दोषी हैं तो हमारे ऊपर भी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि सब कुछ सही रहते, अगर पुलिस-प्रशासन हमारी मदद नहीं करेगा तो हमलोग किसके पास जाएंगे? दबंग लोग लगातार हमें धमकी दे रहे हैं. हम पुलिस अधिकारियों से अपनी और परिवार की सुरक्षा की मांग करते हैं.