बीएसएल प्लांट में हादसा : भीषण विस्फोट के बाद लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

Edited By:  |
Reported By:
bsl plant mai hadsa bsl plant mai hadsa

बोकारो : खबर है बोकारो की जहां बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के स्टील मेल्टिंग शॉप (SMS-2) में गुरुवार देर रात अचानक भीषण विस्फोट के बाद आग लग गई. घटना के दौरान कॉस्टर 2 में कार्य कर रहे अधिकतर कर्मी और मजदूर वहां से जान बचा कर भाग गया. घटना से प्लांट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मौके पर अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन काम जरूर ठप हो गया है. बोकारो स्टील के चीफ ऑफ कम्यूनिकेशन ने घटना की पुष्टि की है.

बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात बीएसएल के एसएमएस-2 के कॉस्टर 2 के टुंडिश-3 में भीषण विस्फोट के बाद आग लग गई. घटना के वक़्त कॉस्टर 2 में कार्य कर रहे अधिकतर कर्मी और मजदूर स्पॉट से जान बचा कर दूर भाग गया. घटना के बाद उत्पादन प्रभावित हो गया है. एसएमएस-2 का टुंडिशकार पूरी तरह जल गया है. वहीं कॉस्टर 2 के बड़े हिस्से को आग ने अपनी चपेट में ले लिया है. बीएसएल के कई फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग बुझाई.

बताया जा रहा है कि स्टील उत्पादन के क्रम में क्रेन में लगे लेंडल के जरिये हॉट मेटल टुंडिशकार से कॉस्टर-2 में ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में हॉट मेटल से रिसाव होने लगा, जिस कारण नीचे आग लग गई. इस घटना में बीएसएल को काफी नुक्सान हुआ है. प्रोडक्शन प्रभावित है.

बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के चीफ ऑफ़ कम्यूनिकेशन, मणिकांत धान ने घटना के पुष्टि करते हुए कहा कि एसएमएस-2 में कास्टर-2 के टुंडिश-3 में धातु रिसाव की सूचना मिली, जिसके कारण कास्टर में आग लग गई. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड तैनात की गई. किसी भी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.