BREAKING NEWS : पटना के फतुहा में हुई गोलीबारी में तीन की मौत,गांव में तनाव

Edited By:  |
Reported By:
breaking Three killed in firing in Patna's Patuha breaking Three killed in firing in Patna's Patuha

patna:-बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से सटे फतुहा से है,यहां दो गुटों में हुई गोलीबारी में तीन की मौत हो गई है जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.



मिली जानकारी के अनुसार फतुहा थाना क्षेत्र के सुरगा पर गांव में आपसी विवाद व वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गयी तथा देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी होने लगी। इस गोलीबारी में एक पक्ष के दो तथा दुसरे पक्ष के एक शख्स की मौत हो गयी।परिजन तीनों को जख्मी समझ सीएचसी लेकर आए लेकिन चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। दो लोगों के जख्मी होने की भी सूचना है जिसे पटना एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

मौत की खबर लगते ही परिवार में मातम पसर गया वहीं गांव में काफी तनाव व्याप्त हो गया है। मृतकों में एक पक्ष के पुत्र जय सिंह तथा शैलेश कुमार हैं। जबकि दुसरे पक्ष के मृतक प्रदीप कुमार है।घटना की सूचना के बाद कई थानों के साथ ही सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी वहां कैप कर रहे हैं.