BREAKING NEWS : नई संसद भवन के PM मोदी के उद्घाटन किये जाने के खिलाफ जनहित याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज


DESK:-बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट से है..यहां नई संसद भवन के प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किये जाने के खिलाफ दायर याचिका खारिज हो गई है.
सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को सुनने से इंकार करते हुए खारिज कर दिया है.सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के जज ने कहा कि हम जानते हैं कि ये याचिका क्यों दाखिल हुई है....और इस इस याचिका के पीछे किसका हित है.ऐसी याचिका को देखना सुप्रीम कोर्ट का काम नहीं है....
बताते चलें कि 28 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं.विपक्ष की 19 दलों ने इस उद्घाटन समारोह के बहिष्कार की घोषणा की है.इन विपक्षी दलों की मांग है कि देश की राष्ट्रपति से नई संसद भवन का उद्घाटन कराना चाहिए..वहीं इस उद्घाटन को लेकर सुप्रीम कोर्ट मे भी एक जनहित याचिका दायर की गयी थी जिसे कोर्ट ने सुनने से इंकार करते हुए खारिज कर दिया.