BREAKING NEWS : जमशेदपुर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ 2 अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
breaking news breaking news

जमशेदपुर : बड़ी खबरजमशेदपुर से है जहां कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर के खरकई नदी किनारे पुलिस ने अवैध हथियार के साथ 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि कदमा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए बड़ी आपराधिक घटना पर विराम लगा दिया. पुलिस को9अक्टूबर2025को कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर4,खरकई नदी किनारे दो संदिग्ध व्यक्तियों के हथियार के साथ घूमने की सूचना मिली थी. जानकारी मिलते ही वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की गठित टीम ने छापेमारी करते हुए 2 लोगों को पकड़ा. तलाशी के दौरान एक के पास से लोहे का देसी कट्टा और दूसरे के पास से8एमएम का जिंदा कारतूस बरामद हुआ. पूछताछ में दोनों की पहचान रविनाथ मछुआ उम्र40वर्ष और उसके भतीजा आशिष मछुआ उम्र19वर्ष के रूप में हुई. दोनों शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर5,जयप्रकाश नगर,कदमा के निवासी हैं.

जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--