BREAKING NEWS : रांची और गुमला में एसीबी की रेड खत्म, एसीबी की टीम कुछ कागजात ले गई अपने साथ
रांची : एसीबी की टीम ने नामकुम के राजस्व कर्मचारी राजेश कुमार रजक के रांची और गुमला आवास में छापेमारी की. एसीबी की टीम उनके आवास में दबिश देने के बाद वहां से रवाना हो गई. एसीबी की टीम को छापेमारी के कुछ दस्तावेज मिले हैं जिसकी जांच करेगी.
आपको बता दें कि पूर्व में गिरफ्तार अंचलाधिकारी मुंशी राम से नामकुम के राजस्व कर्मचारी की नजदीकियां और मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी की गई है. एसीबी की टीम ने रांची और गुमला में स्थित उनके आवास में घंटो कागजातों की जांच कर कुछ दस्तावेज अपने साथ ले गई है.
बता दें कि एसीबी ने रांची के मोरहाबादी राम कृष्ण मिशन के पास आवास के अलावा गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के पाकरटोली स्थित आवास में बुधवार सुबह में रेड की है. पिछले दिनों एसीबी की टीम ने शहर अंचल के अंचलाधिकारी मुंशी राम को 37 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा था. गिरफ्तार अंचलाधिकारी मुंशी राम से उनकी नजदीकियां और मिले इनपुट के आधार पर आज एसीबी की टीम ने नामकुम के राजस्व कर्मचारी राजेश कुमार रजक के रांची और गुमला में दबिश दी. अब कागजातों की जांच के बाद ही कुछ पता चल पायेगा.
रांची से नैयर और गुमला से किशोर की रिपोर्ट---