BREAKING NEWS : शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा रांची एयरपोर्ट, राज्यपाल और वित्त मंत्री ने दी श्रद्धांजलि
रांची: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मंगलवार को आईईडी बम धमाके में हजारीबाग के जुलू पार्क निवासी कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी समेत 2 जवान शहीद हो गए. कैप्टन करमजीत का पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट पर लाया गया. रांची हवाई अड्डे पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, जिले के सभी अधिकारी, होम सेक्रेटरी वंदना डाडेल समेत कई लोगों ने शहीद कैप्टन को श्रद्धांजलि दी है.
राज्यपाल ने शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के परिवार के साथ मुलाकात की. उन्होंने कहा पूरा देश आपके साथ खड़ा है. कैप्टन के पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से रामगढ़ कैंट ले जाया जाएगा. रात भर पार्थिव शरीर कैंट में रखा जाएगा. इसके बाद गुरुवार को कैप्टन का पार्थिव शरीर
वहां से हजारीबाग उनके पैतृक आवास पहुंचेगा.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के समीप मंगलवार को आईईडी बम विस्फोट में हजारीबाग के रहनेवाले कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी समेत 2 सैन्यकर्मी शहीद हो गये. वहीं एक अन्य सैन्यकर्मी घायल हो गये. करमजीत का परिवार हजारीबाग के जुलू पार्क के पास रहता है. उनके पिता का नाम अजिंनदर सिंह बक्शी हैं.