गढ़वा की बेटी ने किया कमाल : छाया को UPSC परीक्षा में मिला 530वां रैंक, परिवार में खुशी का माहौल

Edited By:  |
Reported By:
garhwa ki beti ne kiya kamal garhwa ki beti ne kiya kamal

गढ़वा: पिता प्रधानमंत्री आवास लेकर घर बना रहा था लेकिन बेटी ने यूपीएससी की परीक्षा पास की है. जी हाँ गढ़वा जिला लगातर सफलता के पायदान पर आगे बढ़ रहा है. पहले शिवेंदु शिवम, फिर नम्रता चौबे,साक्षी जमुवार और अब छाया कुमारी ने परचम लहराया है. इस बार संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में छाया कुमारी 530वां रैंक मिला है. रिजल्ट जारी होते ही गांव में खुशी का माहौल है. लोगों का छाया कुमारी के घर पर बधाई देने का सिलसिला जारी है.

जिले के मेराल प्रखंड के अकलवाणी गांव में घर के बाहर लगा जमावड़ा बधाई देने वालों की है. क्योंकि इस घर की बेटी ने यूपीएससी परीक्षा पास की है. आँखों से आंसू छलकता यह कोई मामूली आंसू नहीं है. बल्कि बेटी की इतिहास रचने की आंसू है. क्योंकि घर की बेटी छाया ने यूपीएससी की परीक्षा पास की है. छः माह पहले भी छाया ने बीपीएससी परीक्षा पास कर बिहार में प्रशिक्षण ले रही थी कि आज उसे एक नई ख़ुशी मिली. गांव में इसकी जानकारी मिलते ही छाया के घर पर बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है. छाया के पिता ने कहा कि बेटी शुरू से ही पढ़ाई के प्रति सजग थी. वो लगातर अपने कक्षा में टॉप रही थी. बीपीएससी में गोल्ड मेडलिस्ट थी. तो महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्रौपड़ी मुर्मू से सम्मानित भी हो चुकी है. तभी तो उसने फर्स्ट एटेम्प में बीपीएससी और पांचवें एटेम्प में यूपीएससी क्वालिफाई कर ली. पिता एजेंटी तो कभी किसानी कर बेटियों को पढ़ाने में दिन रात एक किए हुए थे. आज उसी मेहनत का फल है कि बेटी ने इतिहास रच दिया. माता और पिता मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गए और कहा कि अब मैं बेटी के नाम से जाना जाऊंगा. इससे बड़े गर्व की बात क्या हो सकती है. क्योंकि मैंने बेटियों की पढ़ाई के लिए गाँव गाँव में कर्ज लेकर बेटियों को इस मुकाम तक पहुंचाया है. जैसे ही बेटी ने मुझे कॉल कर जानकरी दी कि मैं और परिवार ख़ुशी से झूम उठा. बेटी ने मुझे बस यही कहा कि पापा मैंने आपके सपने को पूरा किया. बहन ने दीदी को ख़ुशी का इजहार करते हुए बधाई दी जबकि बड़े पापा भी भावुक होते हुए कहा कि हमारी बिटिया आज घर सहित पूरे गाँव का नाम रौशन किया है. इसको लेकर हम दोनों भाइयों में कभी कभी पढ़ाई को लेकर विवाद भी हो जाता था.

गाँव के ग्रामीणों हो या घर के परिवार सभी के चेहरे पर ख़ुशी साफ झलक रही थी. सभी लोग प्रियंका के घर पहुंच कर उसके माता पिता और बड़े चाचा चाची को बधाई दे रहे थे.