BREAKING NEWS : धनबाद में भी ED की टीम कर रही छापेमारी
धनबाद : ईडी की टीम ने धनबाद में भी दो जगहों पर दबिश दी है. धनबाद रजिस्टार रामेश्वर सिंह के हीरापुर आवास और डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी के बाबूडीह अपार्टमेंट में ईडी की टीम सुबह से छापेमारी कर रही है.
बता दें कि ईडी की टीम ने मंगलवार सुबह से रांची, बोकारो समेत कई स्थानों छापेमारी कर रही है. धनबाद के हीरापुर में रजिस्टार के सरकारी आवास पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. ईडी की छापेमारी से हड़कम्प मच गया है. रामेश्वर सिंह पर बोकारो में रजिस्टार के पद पर रहते हुए कई बिल्डरों को सरकारी जमीन की रजिस्ट्री करने का आरोप है. इसके साक्ष्य ईडी की टीम को मिली थी. इसको लेकर कार्रवाई की गई है. वहीं धनबाद के डीटीओ दिवाकर सीधी द्विवेदी कांके में सीओ के पद पर रहते जमीन में हेराफेरी का मामला सामने आया था. वहीं डीटीओ के ऊपर पहले भी ईडी की कार्रवाई हो चुकी है. वहीं ईडी की कार्रवाई से पूरा महकमा में हड़कंप मचा हुआ है.
धनबाद से कुंदन की रिपोर्ट---