महात्मा गांधी सेतु पर दर्दनाक सड़क हादसा : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइकसवार प्रेमी-प्रेमिका की मौत

Edited By:  |
mahatma gandhi sutu per dardanaak sadak hadsa mahatma gandhi sutu per dardanaak sadak hadsa

वैशाली : बड़ी खबर बिहार के वैशाली से है जहां हाजीपुर-पटना मुख्यमार्ग स्थित महात्मा गांधी सेतु पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से प्रेमी-प्रेमिका की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन में वाहन की लंबी कतार लग गई. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.

मृतक की पहचान उसके पॉकेट में रखे कार्ड से हुई है. इसके बाद पुलिस के द्वारा घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई. सूचना मिलते ही परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए. मृतक की पहचान पटना जिले के संपतचक थाना क्षेत्र के बहुआरा निवासी आदर्श कुमार श्रीवास्तव बताया गया है. वहीं उसकी प्रेमिका की पहचान सीतामढ़ी जिले के मिर्चीवारा निवासी अनिल कुमार की पुत्री आरती कुमारी बताई गई है.

मिली जानकारी के अनुसार आदर्श कुमार पटना से बाइक पर अपनी प्रेमिका को लेकर हाजीपुर रेलवे स्टेशन आ रहा था. इसी दौरान हाजीपुर-पटना मुख्यमार्ग के महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर 18 के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में दोनों आ गया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. राहगीरों द्वारा घटना की सूचना गंगा ब्रिज थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए.

परिजनों ने बताया कि आदर्श और आरती दोनों पिछले 1 वर्षों से पटना के एक कंपनी में काम करते थे. इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया. विगत 19 अप्रैल को दोनों का इंगेजमेंट भी हुआ था. आरती को मंगलवार को अपने घर सीतामढ़ी जाना था. आदर्श बाइक से उसे पहुंचाने के लिए हाजीपुर स्टेशन आ रहा था. इसी दौरान महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 18 के निकट अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस द्वारा हम लोगों को सूचना दिया गया कि सड़क हादसे में आदर्श की मौत हुई है.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में गंगा ब्रिज थाना अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि स्थानीय राहगीरों द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर 18 के निकट सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हैं. मौके पर पहुंच कर देखा गया तो दोनों की मौत मौके पर ही हो चुकी थी. दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना की सूचना परिजनों को भी दे दी गई है.

वैशाली से रिषभ कुमार की रिपोर्ट---