BREAKING NEWS : देवघर में सनकी महिला ने अपने पिता और भाई को बुलाकर पति की करवाई पिटाई, गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती

Edited By:  |
Reported By:
breaking news breaking news

देवघर: अभी देश में मेरठ की घटना के बाद अन्य जगहों से आ रही समाचार से बिगड़ैल पत्नियों पर से पतियों का विश्वास कम होता जा रहा है. इसी कड़ी में एक दबंग पत्नी का मामला देवघर में सामने आया है.

दरअसल देवीपुर थाना क्षेत्र के बनगोड़ा गांव में रहने वाले संजीव कुमार दास की अपनी पत्नी के साथ बीती रात झगड़ा हो गया था. इससे गुस्साए पत्नी ने अपने मायके वालों को इसकी जानकारी दी. आनन फानन में मायके से उसका बाप और भाई अहले सुबह संजीव दास के घर पहुँच गया. उस वक़्त संजीव सो रहा था. इसकी पत्नी ने दरवाजा खोला तो सामने अपने पिता और भाई को देख रोने लगी. इसी दौरान पिता पुत्र को गुस्सा आ गया और सोते अवस्था में डंडा, मुक्का और तेज़ धारदार हथियार से संजीव पर हमला बोल दिया. नींद से जागने के बाद भी संजीव ने कुछ विरोध नहीं किया क्योंकि उसके जगह जगह से खून निकल रहा था. संजीव जोर शोर से चिल्लाने लगा. तब आसपास के ग्रामीण वहाँ पहुँच संजीव को अपने गिरफ्त में लेकर तुरंत सदर अस्पताल पहुचाया जहां चिकित्सक की देख रेख में उसका इलाज चल रहा है. दूसरी ओर इस घटना की जानकारी देवीपुर पुलिस को दे दी गयी है जिसके द्वारा जांच शुरु कर दी गई है.