BREAKING NEWS : कांके में अनिल टाइगर हत्या मामले में 1 अपराधी गिरफ्तार, घटना से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
Edited By:
|
Updated :26 Mar, 2025, 07:29 PM(IST)
रांची: बड़ी खबर रांची से है जहां पुलिस नेअनिल टाइगर हत्या मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने कांके चौक पर सड़क जाम कर दिया है.
बता दें किकांके थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों नेबुधवार को दिनदहाड़ेपूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर को गोली मारदी. गोली लगने से अनिलटाइगरकी मौत हो गईहै. घटना के बाद पुलिसने कई जगहों पर छापेमारी करते हुए एक अपराधी कोपिठौरिया से पकड़ा है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद कर लिया है. वहीं दूसरी ओर घटना के विरोध मेंआक्रोशित लोगों ने कांके चौक को जाम कर दिया है.सड़क जाम होने की वजह से रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--