BREAKING NEWS : जमशेदपुर में शख्स ने पत्नी पर चापड़ से हमले कर की खुदकुशी, घायल पत्नी रिम्स में भर्ती

Edited By:  |
breaking news breaking news

जमशेदपुर: बड़ी खबरजमशेदपुर से है जहां कोवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पत्नी पर चापड़ से जानलेवा हमला करने के बाद आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि कोवाली थाना क्षेत्र के हेंसड़ा पंचायत अंतर्गत जुड़ीपहाड़ी गांव के शिवचरण गोप नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के ऊपर चापड़ से जानलेवा हमला कर स्वयं फंदे से झूलकर आत्महत्या कर लिया है. कहा जा रहा है कि शिवचरण ने घर के एक ही कमरे में सो रही पत्नी उर्मिला गोप के सिर पर अचानक चापड़ से हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों की मदद से घायल पत्नी को हल्दीपोखर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर लाया गया. वहां स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उर्मिला गोप को रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया है. वहीं पत्नी पर हमला करने के बाद शिवचरण दूसरे कमरे में जा कर दरवाजा बंद किया और खपड़ैल घर के लकड़ी के पिलर से गमछे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही कोवाली थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने शिवचरण के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया. घटना के बाद गांव में दहशत और शोक का माहौल है.

जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--