BREAKING NEWS : रांची पुलिस ने TSPC के एरिया कमांडर संजीत दास समेत 2 को दबोचा

Edited By:  |
breaking news breaking news

रांची: बड़ी खबर रांची से है जहां पुलिस ने ओरमांझी के गुंजा में क्रशर प्लांट के पास से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर विक्रांत उर्फ संजीत गिरि उर्फ संजीत दास और संगठन के लिए पर्चा तैयार करने वाले मणि कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तारी के बाद होटवार जेल भेज दिया है. वहीं घटना स्थल से एक पिस्टल,गोली,लैपटॉप और मोबाइल जब्त किया गया है.

मामले में रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले दिनों7और8जनवरी की मध्य रात्रि को रांची जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित एक क्रशर में उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का एरिया कमांडर के द्वारा आग लगा दिया गया था और धमकी भरा पत्र छोड़ा गया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एरिया कमांडर संजीत दास और उसके तकनीकी सहयोगी मणि कुमार को पकड़ा है. घटना स्थल से एक पिस्टल,गोली,लैपटॉप और मोबाइल बरामद किया गया है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट----