BREAKING NEWS : रांची में TAC की बैठक संपन्न, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
रांची:मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में टीएसी की बैठक बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में संपन्न हुई. बैठक के बाद स्टीफन मरांडी ने संवाददाताओं से बात करते हुए कई अहम बिन्दुओं पर जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि राज्यपाल के हटने के बाद टीएसी की वैधता को लेकर जो सवाल उठाये जा रहे थे उस पर कानूनी सलाह ली गई और विशेषज्ञों ने इसे वैध करार दिया है.
वहीं खड़कई डैम से जुड़े विवाद पर स्टीफन मरांडी ने कहा कि यह मामला काफी पुराना है. जिन सदस्यों ने इसे बार बार उठाया , वे अब परिषद के सदस्य नहीं हैं. हालांकि इस विषय पर निचले स्तर पर कार्रवाई की जा रही है और जरुरी कदम उठाये जाएंगे.
थाना की वैधता पर अभी फैसला नहीं लिया गया है. यह मामला राजस्व और पुलिस विभाग से जुड़ा हुआ है. इसका कानूनी सलाह लिया जा रहा है. लेकिन बसने लायक जमीन मिले, इसके लिए विचार किया जा रहा है.
आदिवासी बहुल इलाकों में शराब दुकान खोलने को लेकर स्टीफन मरांडी ने कहा कि अब50प्रतिशत से अधिक आदिवासी आबादी वाले क्षेत्रों में बार और शराब की दुकानों को ग्राम सभा की अनुमति के बाद ही खोला जा सकेगा. यह आदिवासी हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है और हम गुरुजी के सिद्धांतों पर चलते हुए समाज की भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं.
उन्होंने बताया कि मैसा बिल2001को अभी स्थगित किया गया है. वहीं पेसा कानून में संशोधन का मसौदा पहले पंचायती राज विभाग के द्वारा तैयार किया जाएगा. फिर उसेTACमेंलाकर विस्तृत चर्चाहोगी.
बैठक में आदिवासी हितों को लेकर कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार-विमर्श हुआ और आगामी नीतियों की रुपरेखा तैयार की गई.