CYBER CRIME : NAWADA POLICE ने साइबर ठगी गिरोह के 7 सदस्यों को रंगेहाथ पकड़ा

Edited By:  |
Reported By:
BREAKING NAWADA POLICE caught 7 members of cyber fraud gang red handed BREAKING NAWADA POLICE caught 7 members of cyber fraud gang red handed

NAWADA:-खबर नवादा से है,यहां ,साइबर ठगी के आरोप में 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.यह गिरफ्तारी साइबर थाना की पुलिस ने वारसलीगंज थाना क्षेत्र से की है.

बताते चलें कि नवादा जिला साइबर अपराधियों का हब बनता जा रहा है,जहां आये दिनों स्थानीय के साथ ही दूसरे राज्यों की पुलिस आकर कार्रवाई कर रही है.इस कड़ी में साइबर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वारसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव में छापेमारी कर एक साथ सात साइबर अपराधियों को पकड़ी है.ये सभी साइबर अपराधी एक बगीचे में बैठकर देश के विभिन्न प्रांतो के लोगों से रिलायंस फाइनेंस के नाम पर सस्ते दर पर लोन का प्रलोभन देकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे.पुलिस ने छापेमारी के क्रम में 11 एंड्रॉयड मोबाइल,11 पेज का कस्टमर डाटा, विभिन्न नामों के आधार कार्ड और पैन कार्ड समेत अन्य समानों को बरामद किया है.जिन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.उनके नाम गोपाल कुमार, मनीष कुमार,मोहित कुमार ,प्रिंस कुमार रजनीश कुमार,राकेश कुमार और शिशुपाल कुमार है.वहीं मुख्य सरगना वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव के विक्की सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.साइबर थाना की पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।


Copy