BREAKING NEWS : DG शोभा अहोतकर से टकराने वाली डीआईजी IPS अनुसुइया रणसिंह साहू का तबादला..
BREAKING NEWS:-तेजतर्रार और दबंग IPS माने जाने वाली होमगार्ड और फायर विभाग की DG शोभा अहोतकर से टकराने वाली DIG अनुसुइया रणसिंह साहू के खिलाफ नीतीश सरकार ने कार्रवाई की है और उनाका तबादला डीआईजी सह उपनिदेशक नागरिक सुरक्षा के पद पर कर दिया है.शोभा अहोतकर की शिकायत करने की वजह से कार्रवाई की शिकार होनेवाले में डीआईजी विनोद कुमार,आईजी विकास वैभव के बाद डीआईजी अनुसुइया रणसिंह साहू तीसरी आईपीएस अधिकारी बन गयी हैं.
बताते चलें कि डीआईजी अनुसुइया रणसिंह साहू ने अपने डीजी शोभा अहोतकर पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए 13 पेज का त्राहिमाम पत्र मुख्य सचिव समेत गृह विभाग के अधिकारियों को भेजा था.यह पत्र मीडिया में भी आ गया था जिसके बाद डीजी और डीआईजी के बीच के विवाद की वजह से नीतीश सरकार की किरकिरी हो रही थी।सरकार ने इस मामले की शुरूआती जांच कराते हुए तत्काल डीआईजी अनुसुइया रणसिंह साहू का तबादला कर दिया है.इस विवाद में वर्तमान होमगार्ड आईजी ने अपने डीजी का साथ दिया है और डीआईजी अनुसुइया रणसिंह साहू पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था.