BREAKING NEWS : BIHAR में इंटर और मैट्रिक के परीक्षा की हो गयी घोषणा,जानिए कब होगी परीक्षा ..
Edited By:
|
Updated :04 Dec, 2023, 02:51 PM(IST)


patna:-बिहार में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की घोषणा हो गयी है.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार 1 फरवरी से 12 फरवरी तक बिहार में इंटर की परीक्षा होगी जबकि 15 से23 फरवरी के बीच मैट्रिक की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
इसके साथ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पूरे साल का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है.इस कैलेंडर को बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा जारी किया गया है.इस कैलेंडर के अनुसार अब केन्द्र के सीटेट की तरह ही बिहार में भी हर साल एसटेट परीक्षा दो बार होगी.पहली परीक्षा मार्च माह में और दूसरी परीक्षा सितंबर माह मे आयोजित की जायेगी. 1 मार्च से 20 मार्च के बीच stet परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.
इंटर परीक्षा का शेड्यूल..
मैट्रिक परीक्षा का शेडयूल..