IT के बाद ED : JDU MLC राधाचरण सेठ एवं उनके पार्टनर के 24 ठिकानों पर ED कर रही है छापेमारी..
Edited By:
|
Updated :05 Jun, 2023, 07:47 PM(IST)
Reported By:


PATNA:-बड़ी खबर बिहार की सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड के MLC राधाचरण सेठ और उनके पार्टनर अशोक प्रसाद के की ठिकानों पर ईडी का छापेमारी की जा रही है.
कुछ दिन पहले आयकर विभाग(IT)की टीम ने इनके यहां छापेमारी की थी और आज ईडी की टीम छापेमारी कर रही है.मिली जानकारी के अनुसार बिहार,झारखंड,पश्चिम बंगाल, और उड़ीसा के 24 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.बिहार में यह छापेमारी पटना,भोजपुर समेत विभिन्न ठिकानों पर हो रही है.
200 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी को आयकर विभाग ने उजागर किया था और उसी की इनपुट्स के आधार पर ईडी छापेमारी कर रही है.