BREAKING NEWS : कंस्ट्रक्शन लिफ्ट गिरी.. कई बिहारी समेत 7 मजदूर की मौत...

Edited By:  |
BREAKING Construction lift fell.. 7 laborers including many Biharis died... BREAKING Construction lift fell.. 7 laborers including many Biharis died...

MUMBAI:-बड़ी खबर मुंबई के ठाणें इलाके से हैं,जहां काम के दौरान निर्माणाधीन बिल्डिंग के 40वी मंजिल से लिफ्ट टूटकर गिर गई जिसमें 7 मजदूरों की मौत की सूचना है.इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया है.


मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में 3 मजदूर बिहार के समस्तीपुर के विभूतिपुर के टभका गांव के रहनेवालें हैं.कंपनी की तरफ से परिवार को सूचना भेजी गई है जिसके बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.इन परिजनों ने बिहार सरकार से शव को लाने में मदद करने की गुहार लगाई है.

हादसे की बारे में बात करें तो मुंबई के ठाणे इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत में 40 वीं मंजिल से कंस्ट्रक्शन लिफ्ट गिर गई। हादसे में लिफ्ट में सवार 7 मजदूरों की मौत हो गई। सभी मजदूर वॉटर प्रूफिंग का काम करने के बाद 40वीं मंजिल पर लिफ्ट में घुसे। तभी लिफ्ट अचानक से टूट गई और अंडरग्राउंड पार्किंग में आकर गिरी।

माना जा रहा है कि लिफ्ट की केबल के टूटने के चलते यह हादसा हुआ। हादसे का शिकार कंस्ट्रक्शन लिफ्ट थी।इस तरह की लिफ्ट का इस्तेमाल बिल्डिंग के बनने के दौरान किया जाता है।लिफ्ट कैसे खराब हुई, इसका पता लगाया जा रहा है.