CM नीतीश ने सचिवालय का किया औचक निरीक्षण : गायब मिले अधिकारी और कर्मचारी, लगा दी क्लास

Edited By:  |
Reported By:
BREAKING CM Nitish on the path of KK Pathak, inspected the secretariat to see the attendance of employees BREAKING CM Nitish on the path of KK Pathak, inspected the secretariat to see the attendance of employees

PATNA:- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सचिवालय का औचक निरीक्षण किया, जिसके बाद हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सचिवालय में अधिकारियों और कर्मचारियों की हाजिरी चेक करने पहुंच गए। वे आज औचक निरीक्षण करने ठीक सुबह 9.30 बजे सचिवालय पहुंच गए और अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति देखने लगे।


सीएम नीतीश कुमार के सचिवालय पहुंचने की सूचना से ही हड़कंप मच गया. कई विभाग के सीनियर अधिकारी भागे-भागे सचिवालय पहुंचे. वहीं मुख्यमंत्री कई विभागों में घूम-घूम कर कर्मचारी और अधिकारियों की हाजिरी का जायजा लिया। इस निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी गायब मिले। उम्मीद है कि इस निरीक्षण के बाद कई कर्मियों पर गाज गिर सकती है।


बताते चलें कि पुराना सचिवालय में कैबिनेट सचिवालय, वित्त विभाग, सामान्य प्रशासन समेत कई विभाग के दफ्तर हैं. इन सभी विभाग में बारी-बारी से नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया।


औचक निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमने आकर आज देखा है .हमें लगा कि कुछ लोग समय से नहीं आ रहे हैं.इसलिए हम यहां देखने आ गए हैं. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि हम सप्ताह में 3 दिन सचिवालय का इंस्पेक्शन करेंगे. यहां तीन दिन और दो दिन अपने सचिवालय में बैठेंगे.