पार्टी पदाधिकारियों के काम से नाराज हैं साहब ! : CM नीतीश ने JDU की विधानसभा कमिटि को किया भंग,जानिए वजह..

Edited By:  |
BREAKING CM Nitish dissolved JDU's assembly committee, know the reason.. BREAKING CM Nitish dissolved JDU's assembly committee, know the reason..

PATNA:-बड़ी खबर सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड(JDU) से हैं.ऐसा लगता है कि पार्टी के विधानसभा प्रभारी के कामकाज से मुख्यमंत्री (CM)नीतीश कुमार खुश नहीं हैं.इसलिए उन्हौने विधानसभा प्रभारी कमिटी को भंग करने कै फैसला किया है.


आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा प्रभारी की मीटिंग कर रहे थे.इस दौरान वे फीडबैक ले रहे थे,पर कई लोगों के फीडबैक से वे संतुष्ट नहीं हुए और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को तत्काल प्रभाव से विधानसभा प्रभारी की कमेटी भंग करने का निर्देश दिया गया है.अब नए सिरे से कमेटी का गठन किया जाएगा.