BREAKING NEWS : BPSC ने जारी किया 32 वीं न्यायिक PT परीक्षा का रिजल्ट,देखें सफल अभ्यर्थियों की सूची..

Edited By:  |
BREAKING BPSC released the result of 32nd Judicial PT exam, see list.. BREAKING BPSC released the result of 32nd Judicial PT exam, see list..

PATNA :-नीतीश- तेजस्वी सरकार के निर्देश बिहार के विभिन्न भर्ती आयोग द्वारा प्रकिया तेज कर दी गयी है.विभिन्न परीक्षाओं का रिजल्ट तेजी से दिया जा रहा है इस कड़ी में बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) ने 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 17,819 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे,जिसमें से 1675 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है।सफल अभ्यर्थियों में अनारक्षित कोटि के 674, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कोटि के 166, अनुसूचित जाति कोटि के 294, अनुसूचित जनजाति कोटि के 22, अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के 319 एवं पिछड़ा वर्ग कोटि के अन्तर्गत 200 हैं. सफल अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2023-09-26-02.pdf पर चेक कर सकते हैं.



बताते चलें कि बीपीएससी बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा का आयोजन 4 जून 2023 को पटना के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया गया था।पीटी परीक्षा में पास अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.इस परीक्षा के तहत कुल 155 सीटों पर भर्ती की जानी है.