बड़ी कार्रवाई : यू-ट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट,EOU ने 42 लाख किया फ्रीज

Edited By:  |
breaking Arrest warrant against YouTuber Manish Kashyap, EOU freezes 42 lakhs breaking Arrest warrant against YouTuber Manish Kashyap, EOU freezes 42 lakhs

PATNA:-तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों को लेकर भ्रामक वीडियो शेयर करने और DY.CM तेजस्वी यादव को चुनौती देने वाले यू-ट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ आर्थिक आपराध इकाई(EOU) ने सख्ती शुरू कर दी है...जांच एजेंसी से मनीष कश्यप के एसबीआई और एचडीएफसी बैंक अकाउंट में करीब 42 लाख रूपये को फ्रीज कर दिये गया है.इसके साथ ही मनीष की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट ले लिया गया है.

इस संबंध में जांच अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि तमिलनाडू में बिहारी मजदूरों को लेकर भ्रामक,असत्य और उन्माद फैलाने वाले वीडियो को प्रसारित करने के प्रकरण में अभी तक आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने कई कदम उठाये हैं.

1. आर्थिक अपराध इकाई थाना काण्ड सं0-03/2023 दिनांक-05.03.2023 धारा-153/153 (ए)/153 (बी)/505 (1) (बी)/505(1) (सी)/468/471/120 (बी) भा0द0वि0 एवं 67 आइ0टी0 एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी एवं युवराज सिंह राजपूत के विरुद्ध माननीय न्यायालय से गिरफ्तारी हेतु वारण्ट प्राप्त किया गया है।

2. उपरोक्त दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसके द्वारा अन्य राज्यों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

3. मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी के बैंक खातों में उपलब्ध राशि को फ्रीज कराया गया है। इनके SBI के एक खाते में 3,37,496 रुपये, IDFC BANK के एक खाते में 51,069 रुपये, HDFC BANK के एक खाते में 3,37,463 रुपये तथा SACHTAK Foundation के HDFC BANK के एक खाते में 34,85,909 रुपये उपलब्ध हैं । कुल उपलब्ध राशि 42,11,937 रुपये हैं।

4. मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता के साक्ष्य मिले है, जिन पर गहन अनुसंधान किया जा रहा है।

5. मनीष कश्यप के नाम से संचालित@मनिश्कश्यप हैण्डल पर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी की एक छवि (PHOTO) पोस्ट करके असत्य, अफवाह जनक एवं भ्रामक सन्देश फैलाकर लोगों को दिग्भ्रमित करने के आरोप में आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-05/23 अंकित किया गया है। इस काण्ड के अप्राथमिकी अभियुक्त प्रशांत कुमार पे0 योगेन्द्र द्विवेदी, सा0 बड़का ढकाइच, थाना कृष्णाब्रह्म, जिला बक्सर वर्तमान द्वारा शशिकांत शर्मा, सा0 गणेशपथ, रोड नं0-01, शिवपुरी, थाना शास्त्रीनगर, जिला पटना को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अग्रसारित किया गया है।

6. अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। काण्ड का अग्रतर अनुसंधान जारी है।