जमशेदपुर में आभूषण दुकानदार से लूट : अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 1.50 करोड़ का सोना समेत नगद लेकर फरार, पूरी घटना CCTV में कैद
जमशेदपुर : बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां चाकुलिया थाना क्षेत्र के बिरसा चौक के पास सोमवार रात अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर ज्वेलरी दुकानदार से करीब डेढ़ करोड़ रुपये का सोना और आभूषण लूट लिया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि प्राप्ति ज्वेलर्स दुकान के संचालक अरुण नंदी सोमवार की रात करीब 8:25 बजे के बीच रोज की तरह दुकान बंद कर एक बैग में स्वर्ण आभूषण और नकद बैग में लेकर घर जा रहे थे. उनके बैग में करीब डेढ़ करोड़ रुपये का सोना और 50 हजार रुपये नकद थे. जैसे ही नंदी अपने घर के दरवाजे के पास पहुंचे तभी अपराधियों ने उन पर अचानक हमला कर दिया. अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर ज्वेलरी दुकानदार से करीब डेढ़ करोड़ रुपये का सोना और आभूषण लूटा है. सीसीटीवी फुटेज में एक अपराधी को रेनकोट और टोपी पहने देखा जा सकता है. जबकि दूसरा गली में लघुशंका करने के बहाने खड़ा था. जैसे ही नंदी ने दरवाजे में प्रवेश किया तो दोनों ने पीछे से उन पर हमला कर दिया. एक ने चाकू रखा और दूसरे ने पिस्तौल सटा दी. अपराधियों ने उन्हें जमीन पर गिराकर बैग लूट लिया और बाइक पर सवार होकर बंगाल की ओर भाग गया. वहीं पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.
जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट--