BREAKING NEWS : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 3 जुलाई को आयेंगे गढ़वा, बड़ी सड़क परियोजना का करेंगे उद्घाटन

Edited By:  |
breaking news breaking news

पलामू : झारखंड के पलामू प्रमंडल के लिए बड़ी खुशखबरी है. वर्षों की मांग अब पूरी होने जा रही है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 3 जुलाई को पलामू प्रमंडल के गढ़वा आ रहे हैं और एक बड़ी सड़क परियोजना का उद्घाटन करने वाले हैं.

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 3 जुलाई को NHAI द्वारा निर्मित संखा से खजुरी तक की सड़क का उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम 3 जुलाई को सुबह 11 बजे निर्धारित है. करीब 22 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण वर्षों से गढ़वा की जनता की एक बड़ी मांग रही है. इस परियोजना पर लगभग 1100 करोड़ रुपये की लागत आई है.

"गढ़वा के लोगों की वर्षों की मांग पूरी हो रही है. इस सड़क से व्यापार और आवागमन को नया बल मिलेगा. सामाजिक और आर्थिक उन्नति का रास्ता खुलेगा." इस सड़क के निर्माण से न केवल झारखंड, बल्कि छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों से बेहतर कनेक्टिविटीमिल सकेगी.

पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट-