खुशखबरी : बिहार के 1168 सब-इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर में मिला प्रमोशन..

Edited By:  |
BREAKING 1168 sub-inspectors of Bihar got promotion to inspector. BREAKING 1168 sub-inspectors of Bihar got promotion to inspector.

BREAKING NEWS:-बड़ी खबर बिहार की पुलिस विभाग से है..बिहार पुलिस को एक हजार से ज्यादा इंसपेक्टर रैंक के अधिकारी मिल गए हैं,क्योंकि राज्य के 1168 अवर निरीक्षक(SI) को निरीक्षक(INSPECTOR) के पद पर प्रमोशन दिया गया है.इसकी अधिसूचना पुलिस मुख्यालय द्वार जारी कर दी गई है.


इन पुलिस अवर निरीक्षक(SI)को उसी वेतनमान में उसी जिला इकाई में प्रमोशन दिया गया है.इन सभी नव प्रोन्नत पुलिस इंसपेक्टर को नए पद पर निर्धारित अवधि में योगदान करने का निर्देश दिया गया है.


बताते चलें कि बिहार सरकार ने सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक के पदाधिकारियों को उसी वेतनमान में प्रोन्निति देना का निर्णय लिया था.इस फैसले के आलोक में सिपाही और एएसआई के प्रमोशन की सूची पहले ही जारी कर दी गई थी और अब 1168 एसआई को इंस्पेक्टर में प्रमोशन दे दिया गया है.