JHARKHAND NEWS : GST बचत उत्सव को लेकर सांसद कालीचरण सिंह और विधायक कुमार उज्ज्वल दास ने दिया पारदर्शिता का संदेश
चतरा:झारखंड के चतरा में जीएसटी बचत उत्सव का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया. इस मौके पर बाजार क्षेत्र में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ,जिसमें सांसद कालीचरण सिंह और सिमरिया विधायक उज्ज्वल कुमार दास समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. दोनों जनप्रतिनिधियों ने दुकानदारों से भेंट कर उन्हें पारदर्शिता के साथ व्यापार करने और ग्राहकों को हमेशा बिल देने की अपील की.
उन्होंने कहा कि जीएसटी व्यवस्था देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ साबित हो रही है. इससे न केवल सरकार की आय बढ़ रही है,बल्कि उपभोक्ताओं को भी इसका सीधा लाभ मिल रहा है. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने ग्राहकों से भी संवाद किया और उन्हें जागरूक किया कि वे हर खरीदारी पर बिल अवश्य लें. इससे न केवल टैक्स चोरी रुकेगी बल्कि उपभोक्ताओं के अधिकार भी सुरक्षित रहेंगे.
सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार जीएसटी प्रणाली को आमजन के लिए और सरल बनाने पर काम कर रही है,ताकि इसका लाभ हर तबके तक पहुंचे.
विधायक उज्ज्वल कुमार दास ने व्यापारियों से कहा कि ईमानदारी के साथ कारोबार करना ही सबसे बड़ा निवेश है. उन्होंने भरोसा जताया कि जीएसटी बचत उत्सव से व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों के बीच विश्वास और मजबूत होगा.
चतरा से संजय कुमार की रिपोर्ट--