BPSC EXAM : BPSC की 69वीं पीटी की परीक्षा आज, पटना समेत 31 जिला मुख्यालयों के 480 परीक्षा केन्द्रों पर होगा एग्जाम

Edited By:  |
Reported By:
 BPSC's 69th PT exam today  BPSC's 69th PT exam today

PATNA :बिहार की राजधानी पटना समेत प्रदेश के 31 जिला मुख्यालयों के 480 परीक्षा केन्द्रों पर BPSC की 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा होगी। यह परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चलेगी। अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड की दो प्रति लेकर एग्जामिनेशन सेंटर पर जाना होगा।


480 परीक्षा केन्द्रों पर 69वीं पीटी की परीक्षा आज

इनमें से एक प्रति अटेंडेंस शीट पर निरीक्षक के सामने हस्ताक्षर करना होगा। एग्जाम से 45 मिनट पहले OMR शीट मिलेगी। हर केन्द्र पर जैमर लगेगा। परीक्षा के लिए 2,70, 412 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पटना जिले में 35 केन्द्र बनाए गये हैं, जिसमें 20 हजार 980 अभ्यर्थी बैठेंगे।

2 घंटे पहले से शुरू होगा प्रवेश

अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के 2 घंटे पहले सुबह 10 बजे से केन्द्र में प्रवेश मिलेगा और परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले दोपहर 11 बजे एंट्री बंद हो जाएगी। अगर किसी अभ्यर्थी के पास मोबाइल फोन है तो उसे बंद कराकर रखवाया जाएगा। हर परीक्षा कक्ष और प्रवेश द्वार पर CCTV कैमरा होगा, जिसकी मॉनिटरिंग जिला मुख्यालय और आयोग के मुख्यालय के कंट्रोल रूम से लाइव स्ट्रीमिंग द्वारा होगी।

हर परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की पहचान के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस और फेशियल रिकग्निशन की व्यवस्था है। पटना के परीक्षा केन्द्रों पर 70 मजिस्ट्रेट और 400 पुलिस बल की तैनाती की गयी है।