शोभा यात्रा : बुद्ध जयंती पर बोधगया में 2 साल बाद निकाली गई शोभा यात्रा,बिहार के राज्यपाल और मुख्य न्यायधीश भी समारोह में हो रहें हैं शामिल

Edited By:  |
Reported By:
BOUDHA JAINTY PER BODHGAYA ME SOBHA YATRA..GOVERNER AUR CHIEF JUSTICE BHI HO RAHE HAIN SHAMIL. BOUDHA JAINTY PER BODHGAYA ME SOBHA YATRA..GOVERNER AUR CHIEF JUSTICE BHI HO RAHE HAIN SHAMIL.

BODHGAYA:-बुद्ध पूर्णिमां के अवसर पर भागवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई,इसमें सौकड़ों बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए.यह शोभायात्रा बोघगया के 80 फीट बुद्ध मूर्ती से महाबोधी मंदिर तक निकाली गई.यह शोभायात्रा दो साल के बाद निकाली गई है जिसकी वजह से बौद्ध श्रदंधालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

बतातें चलें कि कोरोना की वजह से पिछले दो साल बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर किसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था,पर इस साल भव्य तरीक से आयोजन किया गया है.मुख्य समारोह में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान एवं पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश समेत कई अन्य वीआईपी शामिल हो रहे हैं.