लोकसभा स्पीकर पद अपने पास रखेगी BJP : सहयोगी दलों के लिए छोड़ा ये विकल्प, भाजपा की इस तिकड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Edited By:  |
 BJP will retain the post of Lok Sabha Speaker  BJP will retain the post of Lok Sabha Speaker

NEW DELHI :मोदी 3.0 सरकार के गठन के बाद अब लोकसभा स्पीकर पद को लेकर सियासी दांवपेंच शुरू हो गया है। स्पीकर पद को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने सहयोगी दलों के आगे नहीं झुकेगी।

लोकसभा स्पीकर पद पर नहीं करेगी कोई समझौता

बीजेपी ने सहयोगी दलों को एक तरह से ये संदेश दे दिया है कि वह गठबंधन धर्म निभाएंगे लेकिन सिर झुकाकर सरकार नहीं चलाएंगे यानी बीजेपी स्पीकर पद से समझौता नहीं करेगी। हालांकि, ये बातें सामने आ रही है कि NDA के सहयोगी दलों को डिप्टी स्पीकर का पद मिल सकता है।

सहयोगी दलों के लिए छोड़ा ये ऑप्शन!

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक भाजपा स्पीकर पद अपने पास ही रखेगी और डिप्टी स्पीकर का पद सहयोगी दलों को देगी। पार्टी आलाकमान ने एनडीए के सहयोगियों और विपक्षी दलों से बातचीत कर आम राय बनाने की जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी गई है।

सूत्रों के मुताबिक भाजपा ने अपनी तिकड़ी को लोकसभा स्पीकर पद और साथियों के लिए डिप्टी स्पीकर पद के लिए मनाने का काम सौंपा है। इस तिकड़ी में राजनाथ सिंह के अलावा नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हैं, जो सहयोगियों के साथ बातचीत करके सहमति बनाएंगे।