जातीय गणना की रिपोर्ट पर तमतमायी BJP : सम्राट चौधरी ने खड़े किए सवाल, पूछा : कहां है आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की रिपोर्ट

Edited By:  |
 BJP upset over caste census report  BJP upset over caste census report

PATNA :बिहार की नीतीश सरकार द्वारा जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है। जातीय गणना के आंकड़े सामने आने के बाद बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए हैं और कहा कि ये आधी-अधूरी रिपोर्ट है।


"आधी-अधूरी है रिपोर्ट"

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दो टूक अंदाज में कहा है कि "मैं नीतीश कुमार को बार-बार कह रहा था कि रिपोर्ट जल्द जारी करें। यह आधी-अधूरी रिपोर्ट है, अभी भाजपा पूरी रिपोर्ट देखेगी। बीजेपी पूरी रिपोर्ट की जांच करेगी और फिर अपना विस्तृत बयान देगी।


रिपोर्ट पर सम्राट चौधरी ने खड़े किए सवाल

सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार पर बरसते हुए कहा कि जातीय गणना की ये रिपोर्ट आधी-अधूरी है। उन्होंने रिपोर्ट पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जो आर्थिक, सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग हैं, उसका तो रिपोर्ट ही नहीं है। अभी सिर्फ जातियों की गणना नीतीश कुमार ने बतायी है लेकिन किस तकनीक से यह किया गया, उसकी रिपोर्ट हम लेंगे।

"लालू जी की आदत जातीय उन्माद फैलाने की"

इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू जी की आदत जातीय उन्माद फैलाने की रही है। भाजपा शुरू से जातीय सर्वेक्षण की समर्थक रही है।

गिरिराज सिंह की ये रही प्रतिक्रिया

इधर, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आंकड़े जारी होने के बाद कहा है कि जातीय जनगणना से गरीबों में भम्र फैलेगा। लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को अपने काम का रिपोर्ट कार्ड जारी करना चाहिए। इस रिपोर्ट से लोगों में सिर्फ भ्रम फैलेगा।