Jharkhand Politics : एक ओर बीजेपी एससी मोर्चा की बैठक, दूसरी ओर नई सूची से कार्यकर्ताओं में नाराजगी

Edited By:  |
Reported By:
BJP SC Morcha meeting in Ranchi BJP SC Morcha meeting in Ranchi

रांची :झारखंड भाजपा प्रदेश कार्यालय में बीजेपी एससी मोर्चा की बैठक हुई. बैठक का नेतृत्व अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री भोला सिंह ने की . इस बैठक में अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी शामिल हुए. बता दें कि भोला सिंह बुलंदशहर से सांसद हैं और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की तरफ से झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी बनाये गए हैं। आज की बैठक में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किशुन दास, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री जीतू चरण राम भी शामिल हुए, जिसमें चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई.

हालांकि एक ओर बैठक चल रही थी. तो दूसरी ओर एससी मोर्चा के गठन के लिये नई सूची से कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी गई. नाराज कार्यकर्ता ज्ञापन सौंपा. नाराज कार्यकर्ताओं का कहना है कि अनुसूचित जाति मोर्चा की जो नई सूची जारी हुई है उसमें मात्र दो-तीन जाति पर ही विशेष कर ध्यान दिया गया है. एक व्यक्ति को दो-दो पद दिए गए हैं.नाराज कार्यकर्ताओं ने बताया कि जब तक अनुसूचित जाति मोर्चा के सभी जातियों को नहीं लिया गया है. ऐसे में ये सूची सामान्य नहीं है. नई सूची से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नाराज हैं. इनमें गोविंद वाल्मीकि, भूपेंद्र रजक, राकेश राम ,युवराज पासवान, शंकर रजक ,प्रोफेसर कमलेश किशोर ,दीमन वाल्मीकि ,नीरज नायक, राम लगन राम समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हैं, जो नई सूची से नाराज हैं.