'गालीकांड' से बिहार में सियासी उबाल : भाजपा की महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन


बिहार:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर एनडीए ने आज बिहार बंद का ऐलान किया है। बंदी का असर दानापुर में दिखने लगा। भाजपा की महिला मोर्चा कार्यकर्ता ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।
बिहार बंद का असर दानापुर में जोर शोर से दिखने लगा। हाथों में झंडा लेकर बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विरोध में जमकर नारे लगाए। बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं में इस दौरान राहुल गांधी के खिलाफ जोरदार आक्रोश दिखा। बीजेपी कार्यलय से जुलूस निकालकर दानापुर सगुना मोड़ पर महिलाओं ने खूब नारे लगाए- राहुल गांधी होश में आओ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का खिलाफ दरभंगा में की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर दानापुर सगुना मोड़ में भी सुबह से असर दिखने लगा है। बीजेपी की महिला मोर्चा की कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रही है इस दौरान सड़क को जमकर नारेबाजी की।
बंदी को सफल बनाने के लिए सुबह से महिला सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रही है एनडीए महिला मोर्चा अध्यक्ष शिला प्रजापति बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई। इसको लेकर आज बिहार बंद बुलाया गया है। राहुल और तेजस्वी यादव माफी मांगे नही तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा। वही पूर्व विधायक आशा सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री की माँ का अपमान देश की सभी महिला का अपमान है बिहार की जनता अपने वोट से सबक सिखाएगी। पटना ग्रामीण के उपाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हमारी माँ है । माँ तो माँ होती है सभी माँ का अपमान करने का काम किया है बिहार की जनता बर्दाश्त नही करेगी । राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को माफी मांगना होगा ।नही मांगने पर आगे और उग्र आंदोलन होगा।
दानापुर से अभय राज की रिपोर्ट