BIG BREAKING : पलामू में पुलिस और TSPC नक्सलियों में मुठभेड़, 2 जवान शहीद, एक घायल

Edited By:  |
big breaking big breaking

पलामू : बड़ी खबर पलामू से है जहां मनातू–केदल जंगल में नक्सलियों और पुलिस के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में 2 पुलिस जवान शहीद हो गये जबकि एक जवान घायल हो गये.

बताया जा रहा है कि मनातू–केदल जंगल में पुलिस के साथ प्रतिबंधित टीएसपी के10लाख के इनामी नक्सली शशिकांत गंझू के दस्ते से आमने–सामने की भिड़ंत हुई. मुठभेड़ में पलामू जिला पुलिस के दो वीर जवान—सुनील राम और संतन मेहता उर्फ पिंटू—ने देश के लिए प्राणों की आहुति दी. जबकि जवान रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं,जिनका इलाज मेदिनीनगर में जारी है. एसपी रिष्मा रमेशन लगातार घटना पर नजर बनाए हुए हैं. सुबह-सुबह अस्पताल पहुंच कर घायल जवान का हाल जाना. ख्याति प्राप्त सर्जन डॉ. सुशील पांडेय और उनकी टीम ने घायल जवान के इलाज की कमान संभाली. शहादत की खबर मिलते ही शहीद जवानों के घरों में कोहराम मच गया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल...

पूरे पलामू में शोक की लहर दौड़ गई है. सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. कुछ नक्सली घायल और मारे जाने की आशंका है.

हालांकि शव अब तक नहीं मिल पाए हैं.. पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन तेज़ कर दिया गया है. पलामू पुलिस ने दो वीर सपूत खोए हैं. लेकिन नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. वहीं डीआईजी नौशाद आलमMMCHअस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट--