जेपी नड्डा के दौरे को लेकर BJP का जोश हाई : सम्राट चौधरी कर रहे हैं मैराथन बैठक, जनसंघ और भाजपा के पुराने नेताओं का होगा जुटान

Edited By:  |
Reported By:
BJP's enthusiasm high regarding JP Nadda's visit BJP's enthusiasm high regarding JP Nadda's visit

PATNA :भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे को लेकर बीजेपी ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है। इसे लेकर बीजेपी प्रदेश दफ्तर में प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में मैराथन बैठक शुरू हो गयी है। इस मैराथन बैठक में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शिरकत कर रहे हैं।


5 अक्टूबर को पटना पहुंचेंगे जेपी नड्डा

गौरतलब है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा 5 अक्टूबर को पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उनका दिवंगत कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती के समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम है। कैलाशपति मिश्र को भारतीय जनता पार्टी का 'भीष्म पितामह' भी कहा जाता है।


तैयारियों में जुटी बीजेपी

इसी कार्यक्रम की तैयारियों में बीजेपी जुट गई है। सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में मैराथन बैठक हो रही है। इस मीटिंग में सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री भी साथ हैं। इसके साथ ही सम्राट चौधरी सभी जिलाध्यक्ष और पटना ग्रामीण, बाढ़, वैशाली, जहानाबाद, अरवल, नालंदा, आरा, हाजीपुर, लालगंज, सोनपुर के पूर्व प्रत्याशी के साथ भी मीटिंग करेंगे। साथ ही महिला मोर्चा के साथ भी उनकी बैठक होगी।


जनसंघ-बीजेपी के पुराने नेता होंगे सम्मानित

विदित है कि कैलाशपति मिश्र के जयंती समारोह के बहाने बीजेपी अपने पुराने नेताओं को भी एकत्रित करने वाली है। इसके तहत सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जनसंघ और बीजेपी से जुड़े पुराने नेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

आपको बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करीब 9 महीने के बाद बिहार दौरे पर आ रहे हैं। आखिरी बार वे वैशाली आए थे। इसके बाद झंझारपुर में उनकी एक रैली भी होने वाली थी लेकिन अंत समय में रद्द हो गयी।