BIG BREAKING : बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को आया हार्ट अटैक, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती
Edited By:
|
Updated :26 Sep, 2023, 07:34 PM(IST)
NEWS DESK :इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि बीजेपी नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन को दिल का दौरा पड़ा है।बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को शाम के समय कार्डियक अरेस्ट हुआ है, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सैयद शाहनवाज हुसैन के डॉक्टर का कहना है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाज लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उनकी एंजियोप्लास्टी की है।
शाहनवाज हुसैन को पड़ा दिल का दौरा
गौरतलब है कि शाहनवाज हुसैन बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और वह बिहार सरकार में उद्योग मंत्री भी रह चुके हैं। इसके अलावा वह तीन बार लोकसभा सांसद और एक बार बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं।