Bihar : 'चारा खाने वाले क्या समझे मखाना का स्वाद, बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा का लालू प्रसाद पर तीखा प्रहार


PATNA :भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने तेजस्वी यादव के प्रधानमंत्री मोदी जी के ऊपर दिए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा चुनाव के निकट आते और दिल्ली में हुए विधानसभा में भाजपा की प्रचंड जीत से इस कदर हड़बड़ा गए है, घबरा गए है कि उन्हें यह तक पता नहीं कि आखिर उन्हें क्या बोलना है और किस पर बोलना है। उन्होंने तेजस्वी के बयान को छोटे मुंह बड़ी बात बताया है।
राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने तेजस्वी यादव को कहा कि आपके पूरे परिवार और आपको भी बिहार चलाने का मौका मिला था लेकिन आप मिट्टी, चारा खाने और अलकतरा पीने में व्यस्त रहे। जैसे कोई बच्चा छुपकर चुरा-चुराकर मिट्टी खाता है, वैसे ही आपने चुरा-चुरा कर बस बिहार के लोगों का खजाना खाया है और पिया है। अब जिसे मौका मिला है, वह काम कर रहा है तो अब आपके पेट में दर्द क्यों हो रहा है। यह हड़बड़ाहट नहीं, घबराहट नहीं तो और क्या है।
तेजस्वी यादव के उम्र के दिए बयान पर उन्होंने कहा कि अब आप उम्र का हवाला दे रहे है। जबकि लालू जी को बिहार की जनता ने सिर्फ 45 साल की उम्र में प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया था लेकिन उन्होंने क्या साबित किया। भ्रष्टाचार, अत्याचार, घोटाला साबित किया ।
ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव के कहने या न कहने से हमारे मोदी जी को कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि हमसबके लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी ने विश्व पटल पर अपना ऐश्वर्य दिखाया है, तभी तो आज हर भारतीय का सीना 56 इंच चौड़ा हो गया है।
(पटना से राजीव रंजन की रिपोर्ट)