BJP MP ने भरी सभा में महिला विधायक का दबाया कंधा : MLA ने किया विरोध तो लगे हंसने, वीडियो वायरल, हो रही किरकिरी

Edited By:  |
 BJP MP pressed the shoulder of woman MLA in the gathering  BJP MP pressed the shoulder of woman MLA in the gathering

NEWD DESK : अलीगढ़ के बीजेपी सांसद के एक कृत्य ने पूरी पार्टी को शर्मसार कर दिया है। जी हां, बीजेपी सांसद सतीश गौतम का एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बीजेपी सांसद सतीश गौतम अपने बगल में बैठी सदर विधायक मुक्ता राज के कंधे पर हाथ रखे हुए हैं। ये वीडियो वायरल होने के बाद सांसद महोदय की काफी किरकिरी हो रही है।


गलत हरकत के बाद घिरे बीजेपी सांसद

दरअसल, ये पूरा मामला उस वक्त का है, जब बीजेपी सांसद और विधायक कोल क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। तभी किसी बात पर दोनों में नोकझोंक हो गयी। इस नोकझोंक को बैठक के दौरान मौजूद किसी शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया और फिर बाद में ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया।


महिला विधायक के कंधे पर हाथ रख हंसते दिखे सांसद

इस वीडियो में नोकझोंक के बाद बीजेपी सांसद सतीश गौतम महिला विधायक के कंधे पर हाथ रखते हैं, जिसका वो विरोध करती हैं। इसके बाद भी वे नहीं मानते हैं और फिर दोनों हाथ उनके कंधे पर रख देते हैं। महिला विधायक विरोध करती हैं तो सांसद उनके दोनों कंधों को दबाकर हंसने लगते हैं। इस घटना के बाद नाराज विधायक ने अपनी कुर्सी बदल ली। वायरल वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह दो दिन पुराना है। सार्वजनिक कार्यक्रम के इस दृश्य को देखकर सोशल मीडिया पर सांसद को लगातार घेरा जा रहा है।

सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल

फिलहाल अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लगातार उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। ये पूरा मामला उस वक्त का है, जब कोल विधानसभा सीट से विधायक अनिल पाराशर की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। श्रीराम बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में योगी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी आए थे। कार्यक्रम के मंच पर पूर्व मेयर शकुंतला भारती, पार्टी नेता पूनम बजाज भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

सांसद लगातार हो रहे हैं ट्रोल

फिलहाल इस घटना के बाद से अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम घिर गये हैं। सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ लगातार टिप्पणियां की जा रही हैं। वहीं, कई यूजर्स ने इस मामले को लेकर नेता के साथ-साथ पार्टी को भी घेरा। आपको बता दें कि अलीगढ़ सदर विधायक मुक्ता राजा पूर्व विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में शामिल रहे संजीव राजा की पत्नी हैं।