द kerla story को इंडिया की स्टोरी नहीं बनने देंगे : फिल्म देखने का बाद छात्राओं ने लिया प्रण..दरभंगा में BJP एमएलसी सुनील चौधरी दिखवा रहें हैं फिल्म

Edited By:  |
BJP MLC Sunil Chowdhary screened Kerala Story film in Darbhanga, girl students took oath BJP MLC Sunil Chowdhary screened Kerala Story film in Darbhanga, girl students took oath

Darbhanga:-"The Kerala Story" की कहानी देश के घर-घर तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी(bjp)विशेष अभियान चला रही है...ताकि इस फिल्म से सीख लेकर युवतियां अपने जीवन के लिए सही कदम उठायें और वे किसी के बहकावे में न आयें.

इसके लिए बीजेपी के तमाम मंत्री,सांसद,विधायक एवं विधान पार्षद अपने अपने क्षेत्र के युवक-युवतियों को यह फिल्म मुफ्त में दिखाने का इंतजाम कर रहें हैं.इस कड़ी में दरंभंगा से बीजेपी के विधान पार्षद सुनील चौधरी भी दो दिन से 'द केरला स्टोरी' थियेटर के माध्यम से युवक-युवतियों एवं छात्र-छात्राओं को दिखवा रहें हैं.

दरभंगा के रजनीश सिनेप्लेक्स में द केरला स्टोरी फिल्म दिखाई जा रही है.इसमें M.R.M समेत विभिन्न विभिन्न कॉलेज के छात्र-छात्राओं को फिल्म दिखाई जा रही है.छात्र-छात्राओं को कॉलेज से थियेटर तक लाने में एबीवीपी जैसे छात्र संगठन सहयोग कर रहे हैं.वहीं विधान पार्षद सुनील चौधरी के जिला प्रतिनिधि सुधांशु चौधरी, भाजपा नेता आदित्य नारायण मन्ना एवं M.R.M कॉलेज के अवकाश प्राप्त डॉ कन्हैया चौधरी भी इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं.

वहीं फिल्म देखकर थियेटर से बाहर निकलने वाली कई छात्राओं ने कहा कि उन्हें केरला स्टोरी से काफी सीख मिली है.वे और उनकी सखियों ने प्रण लिया है कि "the Kerala Story"को "इंडिया की स्टोरी नहीं बनने देंगे।